वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की डीजल शाखा ने मनाया मजदूर दिवस

0
49
Rashtriya Rail-Bhaskar

इटारसी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की डीजल शाखा ने बुधवार को डीजल शेड परिसर में मजदूर दिवस मनाया। इस अवसर पर शरबत का वितरण किया। कार्यक्रम को डीजल शाखा के सचिव महाकालेश्वर कश्यप, अध्यक्ष प्रकाश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कलोसिया, कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा ने मजदूर आंदोलन को याद करते हुए आंदोलन में मारे गए मजदूरों को याद किया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी रेलकर्मीयों को शरबत वितरण किया। कार्यक्रम में मंडल सचिव आरके यादव, मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर, मेन ब्रांच सचिव भगवती वर्मा, टीआरएस सचिव कुंदन आगलावे, मिलन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारियों ने सीनियर डीएमई अनुराग दत्त त्रिपाठी से मुलाकात कर एसी लोको के संबंध में चर्चा की।

Leave a Reply