विगत दिनों सतना में रेल कर्मचारी मणिकांत चौरसिया जब रात लगभग 02.15 पर ड्यूटी ऑफ कर के निवास पुष्पराज कलोनी से गुजर रहे थे तभी दो बदमासों ने उनकी रास्ता को रोकते हुए सामान छिनने की कोशिश की, मणिकांत के द्वारा उनका विरोध करने पर बदमासो ने उनके सर पर ईंट से प्रहार कर दिया जिस से वो लहूलुहान हो गए है। कर्मचारी का उपचार रेलवे चिकित्सालय में चल रहा है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।