रेलवे मंडल इंजीनियर के पास आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कर रही जांच

0
242

पेंडेंसी के बोझ और जांच अधिकारियों की कमी से जूझ रहे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी अब दर्ज मुकदमों की जांच के लिए सीबीआई का सहारा लेंगे। हाल ही में एक आय से अधिक संपत्ति के दर्ज मुकदमे की फाइल जांच के लिए एसीबी ने सीबीआई को भेजी है। दरअसल एसीबी ने 14 जून को कोटा डिविजन के रेलवे मंडल अभियंता सुरेश सिंह व वरिष्ठ मंडल अधिकारी मानवेन्द्र सिंह को बिल पास करने की एवज में 1.99 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।एसीबी ने दोनों आरोपियों के घर के तलाशी ली थी। तब एसीबी को रिश्वत के आरोपी सुरेश सिंह के घर पर 47.60 लाख रुपए की राशि तलाशी के दौरान मिली थी। एसीबी ने जांच के बाद सुरेश सिंह के खिलाफ हाल ही में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया और जांच के लिए फाइल सीबीआई को भेज दी। सूत्रों ने बताया कि दोनों रिश्वत के आरोप भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सर्विसेज के अधिकारी थे।

पीड़ित ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में कमीशन के तौर पर आरोपी मानवेन्द्र व सुरेश सिंह 12-12 लाख रुपए पहले ले चुके थे। इसके बाद भी दोनों बिलों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत और मांग रहे थे। आरोपी सुरेश सिंह के पास 96 लाख रुपए के बिल पेंडिंग थे। जबकि मानवेन्द्र सिंह के पास 53 लाख रुपए के बिल पेंडिंग थे। एसीबी ने अभियंता को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार, बाद में आय से अिधक संपत्ति भी मिली थी।

Leave a Reply