रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे लोग

0
59

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शुक्रवार को अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। हुआ यूं कि प्लेटफार्म से ऊपर फुट ओवरब्रिज तक लेकर जाने वाली लिफ्ट में करीब 15 लोग सवार हो गये। ये लोग अंदर खड़े हुए, दरवाजा बंद हुआ  और लिफ्ट चल दी। लेकिन थोड़ा ऊपर जाकर ही ये रुक गई।

लोगों ने कई मिनट तक शांति से इंतजार किया लेकिन जब समय बढऩे लगा तो बुरी तरह घबड़ा। उन्होंने लिफ्ट का दरवाजा भड़भड़ाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इधर-उधर फोन भी लगाया। करीब आधे घंटे तक यही स्थिति रही। इसके बाद लिफ्टमैन को खोजा जाने लगा। लिफ्टमैन को पता चला तो वह दौड़ता-दौड़ता मौके पर पहुंचा और तकनीकी समस्या दूर कर लिफ्ट खोल दी। दरवाजा खुलते ही लोग बाहर आये। इतनी देर तक लिफ्ट में बंद रहने के बाद बाहर खुली हवा में आकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

Leave a Reply