पनीर हरियाली टिक्का उत्तर भारत की फेमस रेसिपी है जिसे पनीर, धनिया पत्ता, पुदीना पत्ता और मैदे के साथ बनाया जाता है। यह टिक्का न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है बल्कि खाने में भी टेस्टी है और हेल्थी भी। पार्टी में स्टार्टर के तौर पर इस डिश का इस्तेमाल किया जा सकता है। यकीन मानिए आपके गेस्ट न सिर्फ इसे चाव से खाएंगे बल्कि आपकी जमकर तारीफ भी करेंगे।
– कुल समय 30 मिनट
– तैयारी का समय 20 मिनट
– कैलरी 190
– सामग्री (4 लोगों के लिए)
– पनीर 250 ग्राम
– हरी मिर्च 2
– तेल 3 बड़े चम्मच
– अदरक पेस्ट 1 छोटा चम्मच