११ जुलाई को देशव्यापी रेल रोको हड़ताल

0
880
नई दिल्ली, सातवें वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी सिफारिशों के विरोध में 11 जुलाई को देशव्यापी रेल रोको हड़ताल की तैयारियों को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन्स (एनएफआईआर) की 219 वीं वर्किंग कमेटी मीटिंग में देश भर के सभी 17 रेलवे जोनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। मांगों को लेकर फेडरेशन के प्रतिनिधियों की बुधवार को भारत सरकार के कैबिनेट सचिव व इम्पावर कमेटी के अध्यक्ष पीके सिन्हा के साथ अहम बैठक होगी। पंचकुइयां रोड स्थित यूआरएमयू के मीटिंग हॉल में हुई बैठक में रेलवे के सभी 17 जोन से संबंधित यूनियन के 170 प्रतिनिधि और देश के छह प्रोडक्शन यूनिट के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस मौके पर एनएफआईआर के महासचिव डॉ. एम.राघवैया ने बताया कि 30 मार्च को कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा और सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर बनाई गई इम्पावर कमेटी के सदस्यों के साथ अहम बैठक होगी। बैठक में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र भी मौजूद रहेंगे। बुधवार को बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा से मुलाकात और पांच राज्यों में चुनाव के कारण सरकार के अनुरोध के बाद 11 अप्रैल को होनेवाली हड़ताल को टाल दिया गया था। 29 मार्च को हुई बैठक में देश भर से आए प्रतिनिधियों ने उन राज्यों की रेलवे कर्मी से जुड़ी समस्याओं को बताया। इस मौके पर एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह व प्रेस प्रवक्ता सोमनाथ मलिक भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply