एनएफआईआर की मीटिंग केंद्रीय कर्मचारियों की अनेक मांगों को लेकर चेन्नई में संपन्न हुई। इस संबंध में एनएफआईआर के अध्यक्ष श्री गुमान सिंह जयपुर एक्सप्रेस से नागपुर होते हुए चेन्नई जाते समय सीआरएमएस के जोनल वर्किंग प्रेसीडेंट श्री आर.एन. चांदुरकर, सीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष श्री विनोद चतुर्वेदी, सीआरएमएस महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती डॉ. प्रमिला राठोर, मंडल संघटक बंड्डू रंधई के साथ सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एनएफआईआर अध्यक्ष श्री गुमान सिंह का रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत किया। इसमें सर्वश्री युजीन जोसेफ, श्रीमती शिखा वर्मा, सी.पी. सिंह, देशपांडे, विजय बुरडे, एजरार हुसैन, बंशमणि शुक्ला, संग्राम सिंह परिहार, आंचकर इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।