सीएसटी सब लॉबी वाटर सप्लाई के संदर्भ में आज हमारे सबर्बन गार्ड ने फ़ोन करके सुबह 8 बजे बताया कि अभी भी लॉबी में पीने का पानी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ आप देखिए। श्री खान उस समय वर्किंग में थे जब 10 बजे लॉबी पहुंचा तो पाया कि हमारे बहुत से मोटरमैन और गार्ड साथी उपस्थित थे साथ में डीईएन सीएसटीएम व
आईओडब्ल्यू भी पानी का निरीक्षण कर रहे थे। सीआरएमएस कार्यकर्ता लगातार उत्तेजित और आक्रोशित हो रहे थे। डीईएन श्री जैन ने बताया कि टंकी की पूरी साफ सफाई कर ली है आप लोग ये फोटो और वीडियो देख लीजिए जो हम लोगों ने कल की है तथा आप लोग हमारे साथ आकर उस जगह का निरीक्षण कर लें तत्पश्चात मैं और गांगुर्डे जी, मोटरमैन श्री शिव अरोड़ा, श्री पांडेय जी ने स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया इस टंकी में किसी प्रकार की गंदगी जाने की संभावना नहीं है और साफ सफाई हुई पर्याप्त क्लोरीन का समावेश किया गया गया है इसके पश्चात वापस लॉबी लौट के एसएम सब के आफिस गए जहां पहले से ही सीनि.एसएम मौजूद थे, साथ ही डीईई (ओ), सीएचआई व अन्य लोग मौजूद थे। डीईएन सीएसटीएम, डीईई व सीनि. एसएम के साथ वहां भारी संख्या मे मौजूद मोटरमैन गार्डों की मांग पर जो एमएफ खान और गांगुर्डे जी द्वारा मांग की गई कि अभी तक पीने का पानी पूर्ण रूप से शुद्ध नहीं हुआ है और इसके पहले हमारे 50-60 मोटरमैन गार्ड ज्वाइनडिस से पीडि़त थे इसलिए सभी लोग डरे हुआ हैं अत: बिसलरी कैन की व्यवस्था करवाई जाए जिसे सभी अधिकारियों ने मान लिया इसके पश्चात सभी अधिकारियों को लॉबी के मैन हाल के सामने लाकर संबोधित किया और उपस्थित अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया कि शुद्ध पानी सप्लाई जल्द की जायेगी। इसके बाद सभी अधिकारी चले गए बाद में हमारे साथी मोटरमैन ने बताया कि जहां पर बीएमसी से आया वाटर स्टोरेज होता है वहाँ पर जीएम आफिस से वाशबेसिन का शेड वॉटर लगातार आ रहा है और और टैंक के उपरी ढक्कन ढीले और गैप होने के कारण ये गंदा पानी पीने के पानी में मिक्स होकर पानी दूषित हो रहा है, इसे एमएफ खान और साथी श्री सुयोग व 2 अन्य मोटरमैन ने जाकर दोबारा निरीक्षण किया और सही पाया देखा कि टैंक के ऊपर उगी घास व कचरे की साफ सफाई चल रही है तत्पश्चात पुन: एक बार फिर श्री खान स्वयं, साथी सुयोग व 20-25 गार्ड व मोटरमैन एडीआरएम साहब से मिलने गए पर वो उपस्थित न होने के कारण डीआरएम ओएसडी के चेंबर मैं जाकर पूरी घटना से अवगत कराया और आग्रह किया कि जल्द से जल्द ये प्रॉपर ढक्कन लगवाएं, गैप बंद करवाएं तथा उपयोग किए गए पानी का लीकेज जो स्वच्छ पानी की दूषित कर रहा है उसे रोकें। शाम 4 बजे एसएम सबर्बन ने बताया कि पानी सप्लाई नार्मल हो गया है आप पानी टेस्ट कर सकते हैं पानी पीने पर मुझे ठीक लगा शाम 5 बजे सीएसटी आईओडब्ल्यू ने मुझे फ़ोन कर बताया कि वो लीकेज जो वेस्ट पानी के रूप आ रहा था उसे बंद कर दिया है तथा गैप को सीमेंट लगाकर बंद कर देंगे। श्री खान ने कहा कि आने वाले समय में हम लोग नजर रखेंगे की पीने के पानी मे सुधार हुआ कि नहीं, लीकेज अटेंड हुआ कि नहीं, गैप फिल किया कि नहीं। उन्होंने ने कहा कि सब हमारी की एकता और यूनियन के वरिष्ठ नेताओं की त्वरित गति से किये गए कार्यों के कारण प्रशासन पर दबाव बना और एडीआरएम, सीनि. डीओएम, सीनि. डीईई सहित तमाम अधिकारियों ने कल से आज तक लॉबी का निरीक्षण किया और हम लोग सफल हुए। उन्होंने कहा कि हम सीआरएमएस के सच्चे कार्यकर्ता हैं और रनिंग स्टाफ के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस कार्य में सभी का सहयोग प्रशंसनीय था।