नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट का होगा सर्वे

नई और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत दिल्ली के छह बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को किस-किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस बात का अब सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली डिवीजन के नए डीआरएम आरएन सिंह ने छह अफसरों की एक स्पेशल टीम बनाई है। जो एक महीने के अंदर इन छह स्टेशनों की स्टडी करके डीआरएम को बताएंगे कि इन स्टेशनों पर यह कमियां हैं। जिन्हें दूर करने से यात्रियों को और फायदा होगा।

इन रेलवे स्टेशनों में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट शामिल हैं। टीम एक महीने के अंदर इन रेलवे स्टेशनों को विजिट करेंगे और यहां यात्रियों के बैठने से लेकर टिकट विंडो, वेटिंग हॉल और खाने-पीने की सुविधाओं से लेकर अपराध के नजरिए से भी सर्वे करेंगे।

सर्वे में इस बात का प्रमुखता से ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि वह अपराध के नजरिए से भी इस बात की जांच करें कि कौन से रेलवे स्टेशन पर किस तरह का क्राइम अधिक हेाता है। इसमें खासतौर से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन होंगे। क्योंकि इन स्टेशनों से आए दिन यात्रियों के सामान चोरी होने की खबरें आती रहती हैं। इस सब के पीछे रेलवे स्टेशनों को एकदम से क्राइम फ्री बनाया जाए ताकि यहां आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा माहौल मिल सके। टीम में आरपीएफ के भी एक ऑफिसर को शामिल किया गया है ताकि वह इस बात की जानकारी डीआरएम को दे सकें कि हमें कौन से स्टेशन पर कितने और सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे और जवानों की कितनी और संख्या बढ़ानी होगी। सर्वे में इस मसले पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है कि कौन से रेलवे स्टेशन के आउटर में सबसे ज्यादा ट्रेनें रुकती हैं। इनके क्या कारण हैं? इनमें जो कारण आसानी से दूर किए जा सकते हैं उन्हें तुरंत अमल में लाया जाएगा।

Leave a Reply