टिकट चेक करने के दौरान पकड़ाया
नकली टीटीई बनकर यात्रियों से वसूली करने का आरोपी विजय। एक खबर के अनुसार 9 अप्रैल को गाड़ी संख्या 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर गाड़ी में महाराष्ट्र के ग्राम चिरचाड़बांध सिवनी जिला गोंदिया के रहने वाला विजय साबूजी दोनेडे काला कोट पहनकर टीटीई बनकर यात्रियों से टिकट चेकिंग कर रहा था। उसने दो बोगियों में चेकिंग कर लिया था। तीसरे बोगी में चेकिंग के दौरान आरोपी विजय ने डोंगरगढ़ ड्यूटी करने आ रहे रेलवे के टीटीई हरीश नायक से बोरतलाव स्टेशन पहुंचने के पूर्व टिकट मांगा। उस समय हरीश सिविल ड्रेस में थे क्योंकि उनकी ड्यूटी शाम को थी। हरीश ने रेलवे का पास दिखाया और नकली टीटीई आरोपी विजय को आईडी कार्ड दिखाने को कहा। आरोपी ने घर में भूलने का हवाला दिया और इधर-उधर की बात करने लगा। हरीश नायक को विजय पर शक हुआ और उन्होंने फौरन ऑन ड्यूटी ट्रेन में चेकिंग कर रहे रेलवे के टीटीई मनोज कुमार व अमित कुमार को नकली टीटीई के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर डोंगरगढ़ लाया गया। सिविल ड्रेस में डोंगरगढ़ आ रहे टीटीई हरीश नायक को नकली टीटीई का पता चलते ही उन्होंने समझदारी दिखाते हुए इसका हल्ला नहीं किया ताकि यात्रियों को पता न चलें अन्यथा बोगी में ही आरोपी के साथ मारपीट हो सकती थी।