फैमिली…बढ़ते बच्चों को गलती से भी न कहें ये बातें

0
12
बच्चों को संभालना कोई आसान काम नहीं है। कई बार उन्हें प्यार-दुलार से समझाना पड़ता है तो कई बार सख्त भी होना पड़ता है। कई बार बच्चे समझ जाते हैं तो कई बार वे विद्रोही हो जाते हैं। इस उम्र में बच्चों से बात मनवाना काफी मुश्किल होता है।
कई बार माता-पिता बात मनवाने के लिए बच्चे के साथ जबरदस्ती करते हैं जिसका नतीजा यह होता है कि बच्चे जिद ठान लेते हैं। ऐसा होना न तो पैरंट्स के लिए अच्छा होता है और न ही खुद बच्चे के लिए। ऐसे में माता-पिता को ही थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वह बच्चे से कुछ भी ऐसा न कहें, जिसका असर उसके दिल पर हो। कठोर शब्दों का इस्तेमाल करें लेकिन सावधानी से वरना आपका बच्चा आपसे दूर भी जा सकता है। बच्चे को डांटते समय इन शब्दों के इस्तेमाल से बचें।
– बच्चे की तुलना अपने बचपन से न करें। उसे कहना कि जब आपकी उम्र इतनी थी तो ही आप जिम्मेदार हो गए थे, गलत होगा।
– बच्चे को हर गलती के लिए दोषी ठहराना सही नहीं है। हर बार उसके फैसलों के लिए उसे टोकना और गलत बताना सही नहीं है।
– कभी भी बच्चे की तुलना उसके भाई-बहनों के साथ न करें। इससे उसके मन में आपके लिए निगेटिव सोच तो आएगी ही साथ ही वह अपने भाई-बहनों के साथ भी सहज नहीं रह पाएगा।
– कभी भी बच्चे के अस्तित्व पर सवाल न उठाएं। इससे उसे गहरी चोट पहुंच सकती है।
– बच्चे को उसके दोस्तों के लिए भला-बुरा कहना भी सही नहीं है।

Leave a Reply