वेस्ट सेंट्रल रेलवे के बीना रेलवे स्टेशन के पास 4 मई की शाम आंधी चलने से गिरी एक दीवार की चपेट में आने से दो गैंगमेन परिवार की महिलाओं छोटीबाई पति तुलसीराम व मुन्नीबाई पति रमेश की मौत हो गई और 14 अन्य गैंगमेन व उनका परिवार घायल हो गया〡जिनमें फूलबाई, दयाराम, शिवराज, मायादेवी, वीरेंद्र, कमलाबाई, शकुंतला, बेनीबाई, कपूरीबाई, रितेश, विमला व राजकुमारी को अलग–अलग अस्पतालों में रिफर किया गया है जिनमे पांच की हालत गंभीर है।जिन्हे चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में भर्ती कराया गया है〡
सूत्रों के अनुसार बताया गया कि शाम लगभग छह बजे तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए कुछ गैंगमेन रेलवे स्टेशन की लोकोशेड बिल्डिंग के पास हाल में बनी एक दीवार की आड़ में छिप गए। अचानक यह दीवार उन मजदूरों पर गिर गई। घटना के कारणों की जाँच की मांग रेलवे के मजदूर संगठनों ने की है〡