श्री ए ए चौधरि सीटीआई (डीटीईएन) का 25 टिकट कार्यकर्ताओं के साथ सीआरएमएस में किया प्रवेश

0
22

मेघराज तल्लारे

दिनांक 14 जून 2017 को संघ सदन भुसावल में प्रशासनिक शाखा कि ओर से आयोजित कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष श्री व्ही.के. समाधियाजी कि अध्यक्षता मे तथा मंडल सचिव श्री एस बि पाटिलजी कि प्रमुख उपस्थिति में CTI (DTEN) श्री ए ए चौधरी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के लगभग 25 कार्यकर्ताओं ने किया CRMS में प्रवेश।

इन कार्यकर्ताओं को CRMS मे शामिल करने में प्रशासनिक शाखा के अध्यक्ष श्री ए एस राजपूत एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री चुन्निलाल गुप्ताजी और उनकि टिम का अहम योगदान रहा है।

मंडल अध्यक्ष श्री व्हि के समाधियाजी तथा मंडल सचिव श्री एस बि पाटिलजी द्वारा CRMS मे शामिल हुए श्री ए ए चौधरिजी सहित सभी कार्यकर्ताओं का हार पहनाकर एवं CRMS का सदस्यता कार्ड देकर उनका संघ परिवार मे स्वागत किया ।

इस दौरान CRMS जिंदाबाद के जोरदार नारो से सभा कक्ष गूंज उठा।

कार्यक्रम मे मंडल उपाध्यक्ष श्री संजय चौधरि, ए के तिवारी, मंडल मीडिया सेल सचिव मेघराज तल्लारे, मंडल उपसचिव नंदकिशोर उपाध्याय, मुख्यालय कार्यकारी सदस्य गणेश सिंह, पिओएच शाखा कोषाध्यक्ष राजेश सोनि, मेन ब्रांच अध्यक्ष सुरेश लाखोरे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम मे डि के सोनि, गणेश सिंह, आर के केसरी आदि ने संबोधित किया।

टिकट चेकिंग स्टाफ के ए ए चौधरि, बि पि सिंह, जि एस पाटिल, लक्ष्मीनारायण मिना, इंद्रराज मिना, नरेंद्र बावस्कर आदि एवँ महिला कार्यकर्ताओं मे फरजाना अंजुम, संगिता कैथवास, पुष्पा पांडे, सुनीता गाने आदि कार्यकर्ता CRMS मे शामिल हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे व्हि एल आठवले, सतिष पाटिल एवं समस्त प्रशासनिक शाखा के पदाधिकारियों ने प्रयास किया। श्री एस बी पाटिलजी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे।

श्री ए ए चौधरिजि ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वे CRMS की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित है इसीलिए वे CRMS से जुडे है एवं अंत तक जुडे रहेंगे और संघटन के लिए तन मन धन से कार्य करते रहेंगे। अंत मे श्री समाधियाजी ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे सभी नये शामिल हुए कार्यकर्ताओं मे जोश बढ़ाते हुए उन्हें संघठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ए एस राजपुतजी ने सभी के प्रति प्रशासनिक शाखा की ओर से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply