लखनऊ, रेलवे परिवहन संस्थान एक वर्ष की अवधि के लिए तीन डिप्लोमा प्रोग्राम कराएगा। यह तीनों ओपेन डिस्टेंस लर्निग प्रोग्राम होंगे। यह प्रोग्राम उन छात्रों और प्रोफेशनल लोगों के लिए लाभदायक होंगे जो ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री ज्वाइन करना चाहते हैं।
अभ्यर्थियों को रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट एंड लाजिस्टिक मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट का दूरस्थ शिक्षा के पाठयक्रम की फीस पांच हजार रुपये तय की गई है। इसमें छात्रों को अध्ययन से जुड़ी सामग्री रेलवे ही उपलब्ध कराएगा। आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक यातायात एमके सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक प्रोग्राम के टॉप तीन छात्रों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। उनको स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ तीन हजार रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा। अध्ययन के लिए छात्र 150 रुपये में आवेदन फार्म रेल परिवहन संस्थान कमरा नंबर 17 रेल भवन रायसीना रोड नई दिल्ली 110001 से मंगवा सकते हैं। छात्र संस्थान के बेसिक फोन नंबर 011-23303236 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ आरडीएसओ स्थित जोन कार्यालय में सहायक यातायात अधिकारी केके चौधरी के मोबाइल फोन नंबर 9794863045 पर भी संपर्क कर सकते हैं। आवेदन फार्म 13 अगस्त तक उपलब्ध होंगे, जबकि कक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2018 तक होंगी। वहीं परीक्षा मई और जून 2018 में आयोजित की जाएगी। लखनऊ के अभ्यर्थियों का सेंटर आरडीएसओ होगा।