लखनऊ. रेलवे मे ठेकेदारों की हत्या के प्रकरण बढ़ते जा रहे है प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये है विगत दिनों आलमबाग थानाक्षेत्र के चंदरनगर में 29 मार्च, रात बाइक सवार बदमाशों ने खाना खाने आए रेलवे ठेकेदार को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालात में ट्रॉमा में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी राजेश पांडेय ट्रॉमा पहुंचे और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि? थानाक्षेत्र के चंदर नगर पुलिस चौकी के पास पुलिस के संरक्षण में शराब पी जाती है। चौकी के बगल में नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है।
गीतापल्ली आलमबाग में रहने वाले अमित खुल्लर (35) रेलवे में ठेकेदारी करते हैं। बताया जा रहा है कि आलमबाग के चंदर नगर के गेट के पास चिकचिक चिकन के नाम से नॉनवेज कॉर्नर की दुकान है। वहां पर नॉनवेज खिलाने के नाम पर बैठाकर शराब पिलाई जाती है। रोज की तरह अमित शराब लेकर खाना खाने आया था। जहां पर दो बाइक सवार चार लोग पहले से मौजूद थे।
उनका अमित से कुछ विवाद हुआ। इसके बाद बाइक सवार लोगों ने तमंचा निकालकर अमित के सिर पर फायर कर दिया। एक गोली अमित के सिर पर, एक सीने में और एक गोली छूकर निकल गई। गोली चलने से मार्केट में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालात में ट्रॉमा में भर्ती कराया जहां उसकी सांसे थम गईं।