यदि आप बेरोजगार हैं और नोट कमाना चाहते हैं तो रेलवे ने अपने दरवाजे आपके लिए खोल दिए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने स्टेशनों पर जो एटीवीएम यानी आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीनें लगा रखी हैं उनसे आप टिकट निकालकर यात्रियों को बेच सकते हैं। हर टिकट पर आपको पांच प्रतिशत कमीशन मिलेगा। जबलपुर जंक्शन सहित कई अन्य स्टेशनों पर यह मशीनें यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई हैं। यात्रियों के जागरूक न होने के कारण रेल प्रशासन ने कुछ लोगों को इस काम के लिए अधिकृत कर रखा है कि वे इनसे टिकट निकालकर दूसरे यात्रियों को बेचें। इस काम में मिलने वाले पांच प्रतिशत कमीशन की वजह से कई लोग इस तरह की यात्री सेवा में जुट गए हैं। जिससे उनकी बेरोजगारी दूर हो गई है और यात्रियों को भीड़ में लाइन में लगने की झंझट नहीं रही।
जबलपुर जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 और 1 पर लगाई गईं आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन पर यह नजारा देखा जा सकता है जहां हर एटीवीएम पर एक व्यक्ति बैठा नजर आता है जो टिकट काउंटर पर आने वाले यात्रियों को आवाज लगाकर अपने पास बुला लेते हैं। यात्रियों को बताया जाता है कि हम आपको उतनी ही राशि में टिकट दे रहे हैं जितनी राशि में काउंटर से मिलता है।भीड़ से बचने के लिए यात्री इनके पास चला जाता है जिसके बाद ये यात्री को निर्धारित राशि का टिकट आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन से निकाल कर दे देते हैं। जिसका कमीशन उनकी जेब में जाता है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन से टिकट प्राप्त करने के लिए कार्ड व्यवस्था लागू की है। आईडी और कुछ निर्धारित राशि जमा कर इसे रेलवे के टिकट काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है। जबलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 6 के काउंटर नंबर 4 से कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। हर कार्डधारक को आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन से टिकट प्राप्त करने पर टिकट राशि का 5 प्रतिशत कमीशन मिलता है। इस कार्ड को धारक अपनी सुविधा या जरूरत के अनुसार कितनी भी राशि से रिचार्ज करा सकता है। स्थिति यह है कि सिहोरा जैसे छोटे स्टेशन पर कुछ लोग 5-5 हजार रुपए तक का रिचार्ज करा रहे हैं जबकि जबलपुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में टिकट बेचकर कुछ लोग पर्याप्त कमीशन खा रहे हैं।
आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन से टिकट प्राप्त करने को लेकर यात्रियों में ज्यादा जागरुकता नहीं है।जिसकी वजह से कुछ लोगों को इस बात के लिए अधिकृत किया गया है। कि वे अपने कार्ड का उपयोग कर यात्रियों को टिकट बेचें। हर टिकट पर उन्हें 5 प्रतिशत कमीशन मिलता है।