रेलवे स्टेशन पर खानपान स्टॉलों पर भुगतान के लिए भीम ऐप जरूरी

0
79

रतलाम, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे द्वारा सौ फीसदी कैशलेस की दिशा में अब खानपान यूनिटों पर भीम एप्लीकेशन से भुगतान के इंतजाम जरूरी कर दिए हैं। हर खानपान स्टॉल व रेस्टोरेंट पर भीम एप की सुविधा 30 नवंबर तक उपलब्ध कराना होगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि रेल मंडल में जारी निर्देशों पर दर्जनों स्टॉल संचालक प्रक्रिया पूरी करने में लग गए हैं। बता दें कि अब तक रेलवे में रिजर्वेशन कार्यालय में एटीएम कॉर्ड स्वॉइप मशीन लगाई गई है, वहीं स्टॉलों पर यह मशीन लगाने की योजना थी। बाद में पेटीएम के इंतजाम किए गए। नोटबंदी के बाद देशभर में बने हालात तथा बाजार के को देखते रेलवे ने भी सेवाओं के लिए कैशलेस करने की तैयारी की है। यात्रियों को चलती ट्रेन से खाना-पानी खरीदना हो या प्लेटफॉर्म पर कुली करना अब लगभग सभी कैशलेस होने लगेगा। इसमें रेलवे कर्मचारियों का वेतन तथा ठेकेदारों व मजदूरों का भुगतान भी शामिल है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस लक्ष्य को जल्दी ही हासिल कर लिया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने भीम ऐप से भुगतान के कदम उठाए हैं।

छोटी राशि का भुगतान भी हो ऑनलाइन : भीम ऐप को उपभोक्ता बैंक अकाउंट होने पर आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसे लागू करने की मंशा यह भी है कि 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का भुगतान भी आसानी से हो सके। इसके लिए केवल एक बार अपने मोबाइल में एप लोड करना है। इसके बाद वे भारतीय रेलवे में कहीं भी इसका उपयोग कर सकेंगे।

Leave a Reply