छतरपुर, कुछ दिनों पहले ही भोपाल से छतरपुर होते हुए खजुराहो के लिए नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस छतरपुर शुरु हुई। जिसके लिए नेताओं सहित कई अधिकारियों का रेलवे स्टेशन छतरपुर में जमावड़ा रहा और व्यवस्थाएं भी दुरुस्त थी, लेकिन कुछ नई ट्रेन के आने और नेताओं के जाने के बाद रेलवे स्टेशन छतरपुर अब मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।
बता दें की 13 तारीख को बहुप्रतीक्षित महामना एक्सप्रेस शुरु हुई थी। जिसके ठीक एक दिन बाद से ही रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं का नामोनिशान नहीं है यात्री पानी के लिए तरस रहे है। जिस कारण यात्रियों के लिए सुहाना सफर मुश्किलों भरा साबित हो रहा है।
जब इस मामले पर स्टेशन मास्टर आजाद खान से बात की गई तो उनका कहना था कि, फिलहाल पानी की मोटर खराब है जो जल्दी ही ठीक हो जाएगा। उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है। जल्दी ही पानी की व्यवस्था हो जाएगी।