पूरी ट्रेन निकली, पटरियों प्लेटफार्म के बीच में सोकर बचाई जान

0
274

नागौररेलवे स्टेशन पर बांद्रा बीकानेर ट्रेन से 30 नवम्बर को एसी कोच अटेंडेंट गिर गया। प्लेटफाॅर्म और पटरियों के बीच वह पूरी ट्रेन निकल जाने तक लेटा रहा। इस बीच पूरी ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। हालांकि उसे ट्रेन से नीचे गिरने के दौरान आई चोट से 6 टांके आए है।

जीआरपी के रामचंद्र धूंधवाल दिलीपसिंह ने बताया कि घायल का नाम जितेंद्र सिंह पुत्र स्वरूपसिंह निवासी झांसी है। जितेंद्र का घटना के बाद आरपीएफ ने नागौर के ही जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाया और कुछ घंटे बाद उसे फिर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रेन भी कुछ देर के लिए खड़ी रही। इस बीच एक अन्य यात्री भी इसी ट्रेन से चढ़ने के दौरान नीचे गिर गया। जिसे कोई खास चोट नहीं आई और वह फिर उसी ट्रेन में चढ़ कर अपने सफर के लिए निकल गया। इस बीच कर्मचारी को निकालने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई। ट्रेन के रूकने के बाद एक बारगी प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने हालात पर काबू पाया और व्यवस्था सुचारू की।

उपचार के बाद हावड़ा से रवाना: घायलका उपचार जेएलएन अस्पताल में करवाया गया। जहां उसके सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए टांके लगाए गए।

इस दौरान चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। और जरूरी चिकित्सकीय परामर्श दिया। इसके बाद घायल को वापस नागौर रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उसे हावड़ा से नागौर से रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply