रेलवे स्टेशन पर मिला बालक

0
310

कन्नौज, शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन एक बालक मिला। वह रो-रोकर माता-पिता से फोन पर बात कराने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। इस बीच एक युवक हारुन ने बालक की सुध ली। उसको चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर ने बताया की बालक रेलवे स्टेशन पर रो रहा था। इस बीच कानपुर जा रहे हारुन की नजर पड़ गई। उसने फौरन चाइल्ड लाइन को सूचना दी वहां बालक को लाया गया। उसने अपना नाम अल्ताफ (14) व पिता का नाम तौफीक निवासी विषधन कानपुर नगर बताया। गुरुवार को मां से झगडक़र भाग आया था। मौके पर पिता को बुला बालक को सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply