इंदौर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं और सिंहस्थ की तैयारियों को परखने रेलवे की विभिन्न समितियों के सदस्य 19 मार्च को सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। जांच के दौरान सदस्यों ने साफ-सफाई, सुरक्षा और अव्यवस्थित पार्किंग पर नाराजगी जताई। साथ ही अफसरों के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए। सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर सदस्य जगमोहन वर्मा ने कहा कि ऐसा लग नहीं रहा है कि रेलवे सिंहस्थ को लेकर गंभीर है। अंजू माखीजा ने कहा कि ऐसी स्थिति रही तो यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दरअसल, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री और अन्य समितियों के सदस्य यहां संयुक्त रुप से दौरा करने पहुंचे हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को दी जाएगी।
इधर, 30 मार्च मुंबई में होने वाली क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी इंदौर के कई मुद्दे उठेंगे। इस बैठक में इंदौर रेलवे की लापरवाही और उदासीनता का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा। साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाने तथा कुछ के समय में बदलाव करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में इंदौर से समिति के सदस्य जगमोहन वर्मा, अजित नारंग और राकेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे। खास बात यह है कि अगले ही दिन 31 मार्च को रतलाम में डीआरयूसीसी की भी बैठक होगी। इसमें सिंहस्थ की अधूरी तैयारियों के साथ नए स्टेशन पर भारी असुविधाओं का मुद्दा उठेगा। उससे पहले इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।