10,000 रुपये में सेंट्रल रेलवे कराएगी ‘ऐतिहासिक यात्रा’

0
305
बदल रहा ९० सालों का इतिहास
म्यूजिम का हिस्सा बनेगी ट्रेन
१० वर्षों से सुरक्षित रखे डिब्बों को किया जाएगा प्ले
मुंबई 9 अप्रैल को मुंबई में जहां आईपीएल के नौवें संस्करण का पहला मैच हो रहा होगा, वहीं दूसरी ओर सेंट्रल रेलवे पर 9 डिब्बों की एक ट्रेन इतिहास के पन्नों में समाने के लिए तैयार खड़ी होगी। सेंट्रल रेलवे की हार्बर लाइन पर एसी-डीसी कन्वर्जन होने जा रहा है। 9 अप्रैल के बाद भारतीय रेलवे के इस एकमात्र बचे हिस्से पर 1500 वॉल्ट की बजाय 25 हजार वॉल्ट पर ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने और इंडियन रेलवे की अंतिम डीसी लोकल विदाई को खास बनाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं।
इस अंतिम लोकल में यात्रा करने वालों 10,000 हजार रुपये में एक टिकट बेचा जाएगा और उस रकम का इस्तेमाल सूखाग्रस्त क्षेत्रों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। महाराष्ट्र में पानी की किल्लत के बावजूद एक तरफ जहां तमाम विरोध के बावजूद आईपीएल-9 का पहला मैच होगा, उसी दिन पानी की कमी से पीडि़त क्षेत्रों की मदद के लिए सेंट्रल रेलवे ने ये नायाब तरीका निकाला है। 90 सालों बाद बदल रहा है इतिहास मुंबई सबर्बन नेटवर्क पर पहली एसी-डीसी ट्रेन सीएसटी-कुर्ला के बीच 2 फरवरी, 1925 को चलाई गई थी। सेंट्रल रेलवे की योजना के अनुसार हार्बर और ट्रांसहार्बर पर 10 अप्रैल तक सभी लाइनें 25 हजार वॉल्ट की कर दी जाएंगी। सेंट्रल रेलवे महाप्रबंधक सुनील कुमार सूद के अनुसार, लोगों को हम इतिहास का हिस्सा बनने का एक मौका दे रहे हैं। 9 अप्रैल की रात कुर्ला से सीएसटी के बीच चलने वाली अंतिम लोकल का टिकट हम 10 हजार

Leave a Reply