नशा सप्लाई करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को दिल्ली से आई सीबीआई की स्पेशल नाॅरकोटिक्स टीम ने अंबाला के बराड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। वहीं, इनके पास से 106 किलो ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। जिसके बाद नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपियों को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया।