अक्षय ने की चलती ट्रेन में सोनम को लेकर चढ़ने की कोशिश, कभी लगाई झाड़ू

0
198

अक्षय की फिल्म पैडमैन का शेड्यूल मप्र में खत्म

महू के कालाकुंड रेलवे स्टेशन और चाेरल में कुछ दृश्यों को फिल्माने के साथ ही फिल्म पैडमैन के शूट का शेड्यूल मप्र में खत्म हो गया। इंदौर के आसपास एक महीने से ज्यादा समय तक अलगअलग जगहों पर अक्षय कुमार और उनकी टीम ने फिल्म की शूटिंग की। इस दौरान कभी अक्षय झाडू लगाते हुए दिखे तो कभी राधिका को बिठाकर साइकिल चलाते हुए।

फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन 11 अप्रैल को देर रात तक कई सीन फिल्माए गए। इस दौरान एक कच्चे मकान के बाहर अक्षय के झाड़ू लगाने से लेकर और कमरे के अंदर के दृश्य फिल्माए गए।शाम काे कालाकुंड रेलवे स्टेशन पर फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। इसमें अक्षय और सोनम केे ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर कुछ शूट कि गए।10 अप्रैल को बड़वाह के छोटेसे गांव थरवर में फिल्मपैडमैनके कई हिस्सों की शूटिंग हुई थी।

सीन में सोनम महिलाओं को सेनेटरी पैड के फायदे बताती नजर आई तो अक्षय कुमार उनके साथ सेनेटरी पैड की आॅर्गनाइजेशन का उद्घाटन करते दिखे।गांव के किशोर अग्रवाल के गोदाम को यूनिट ने सेनेटरी पैड की छोटी फैक्ट्री में तब्दील कर दिया। हरीशचंद नागर के घर के बरामदे में अन्य सीन शूट किया गया।

फिल्म पेडमैन में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे के अलावा अमिताभ बच्चन और सोनम कपूर भी नजर आएंगे।फिल्म पद्म अवॉर्डी अरुणाचल मरुगनाथन की बायोपिक पर बेस है। इसमें अक्षय एक सोशल वर्कर बने हुए हैं।फिल्म में अक्षय महिलाओं की पीरियड के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर जागरूकता पर काम करते नजर आएंगे।फिल्म में महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन का अविष्कार कर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने के मरुगनाथ के संघर्ष को दिखाया जाएगा।फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार राधिका आप्टे निभा रही हैं।

Leave a Reply