सोशल मीडिया से रेल एसपी को मिली जहरखुरानी की सूचना

0
202

सतना पहुंच पीडि़तों से पूछताछ कर बनवाया स्कैच

ट्रेन में बदमाशों की पहुंच यात्री के बर्थ तक बनी हुई है। वे वारदात कर फरार हो जाते हैं और आरपीएफ व जीआरपी को पता तक नहीं चलता है। कुछ ऐसी ही वारदात, उमरिया के चंदिया निवासी गरीब परिवार के साथ हुई है। अस्थि विसर्जन के लिए इलाहाबाद जा रहा परिवार कटनीसतना के बीच जहरखुरानी का शिकार हो गया। इसके चलते एक सदस्य की मौत हो गई। शेष घंटों भटकने के बाद एकदूसरे से मिले। बाद में मामले की कायमी मानिकपुर जीआरपी ने किया।सतना जीआरपी करीब एक सप्ताह तक अंजान बनी रही। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सविता सोहाने एसपी रेल जबलपुर ने गंभीरता से लिया। वे विशेष टीम के साथ सतना पहुंचीं और पीडि़तों से बातचीत की। आरोपी का स्कैच बनवाया और स्थानीय जीआरपी को मामले की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

एसपी रेल सविता सोहाने ने बताया, उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत कोटल्दे गांव से रामविशाल सिंह (40) अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ अस्थि विसर्जन करने के लिए इलाहाबाद जाने के लिए निकले थे। 27 अक्टूबर को यह परिवार बस में सवार होकर कटनी पहुंचा और कटनी रेलवे स्टेशन से इटारसीइलाहाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार हो गया। ट्रेन में भीड़ थी, एेसे में परिवार के सभी सदस्य इंजन के ठीक पीछे खाली पड़े माल यान में बैठ गए। जो कटनीसतना के बीच जहरखुरानी के शिकार हो गए। पीडि़तों ने बताया, रास्ते में एक व्यक्ति ने बातों ही बातों में उन्हे झांसे में ले लिया। सभी सदस्यों को विश्वास में लेने के बाद चाय पिलाया, जो नशीली थी। चाय पीने के बाद सदस्य बेहोश हो गए। उसके बाद उसने वारदात को अंजाम देकर निकल गया।चाय में नशीला पदार्थ का असर बहुत ज्यादा था। उसे पीते ही अधिकतर सदस्य बेसुध हो गए। बताते हैं, इसी के चलते परिवार का एक सदस्य चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने के बाद परिजनों के पांव के नीचे से जमीन खसक गई। एसपी रेल ने एक मामला मैहर जीआरपी का संज्ञान में लिया है। बताया गया है कि महानगरी एक्सप्रेस में सवार होकर मुंबई से बनारस की यात्रा कर रहे प्रत्यूष झा को साथ में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने दही खिलाया और इसके बाद वह बेहोश हो गया। बनारस के अस्पताल में होश आने पर प्रत्यूष ने जीआरपी को बताया कि उसका लैपटॉप, बैग गायब है। कलकत्ता में नौकरी करने वाले प्रत्यूष से फोन पर बात करने के बाद मामले की तफ्तीश तेज की गई है।

Leave a Reply