आतंकवादी संगठन अलकायदा की एक मैगजीन में रेल पटरियां उखाडऩे के लिए जरूरी टूल घर पर ही बनाने का तरीका पेश करने के बाद रेलवे अलर्ट हो गया है। रेलवे ने कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के लिए भी कहा है। आधिकारिक तौर पर रेलवे ने कहा है कि फिलहाल पटरियां उखाडऩे के बारे में किसी आतंकवादी संगठन ने धमकी नहीं दी है। रेलवे का यह भी कहना है कि उसने कर्मचारियों को सतर्क करने के लिए पिछले ही महीने पत्र लिखा था। रेलवे के दिल्ली डिविजन की ओर से जारी 22 जून के इस आदेश में कहा गया है कि सीआरपीएफ के एक अधिकारी की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आतंकवादी संगठन ने अपनी मैगजीन में रेल पटरियां उखाडऩे वाले टूल को घर में ही तैयार करने का तरीका और ट्रेन को डिरेल करने की जानकारी दी है। इसी आधार पर रेलवे अधिकारियों से कहा गया है कि वे ट्रेन चलाने वाले रनिंग स्टाफ की काउंसलिंग करें। ट्रेन चलाते वक्त सतर्कता बरतें और ट्रैक पर नजर बनाए रखें। कोई संदिग्ध चीज दिखे तो इमर्जेंसी ब्रेक लगाएं और कंट्रोल रूम को जानकारी दें।