रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा 2017
आयोजन पर खर्च होंगे 30 लाख रुपये, बनेगा ओडि़शा का कोणार्क मंदिर
इस वर्ष दुर्गा पूजा में राजधानीवासी ओडि़शा की कला-संस्कृति से रूबरू होंगे. रांची रेलवे स्टेशन के समीप 90 फीट ऊंचा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति ओडि़शा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर (पुरी), कोणार्क मंदिर और मुक्तेश्वर धाम का प्रारूप बना रही है.
एक ही पंडाल में तीनों प्रसिद्ध स्थलों का मिश्रण दिखेगा. पहले 30 फीट के पंडाल में कोणार्क मंदिर का प्रारूप दिखेगा़ अगले 30 फीट के पंडाल में मुक्तेश्वर धाम और अगले 30 फीट में पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. पंडाल के ऊपर भगवान विष्णु का चक्र और झंडा भी लगा रहेगा. पूरा पंडाल देखने से पत्थर का नजर आयेगा़ मालूम हो कि ओडि़शा के अधिकतर मंदिरों का निर्माण पत्थरों को काट कर किया गया है और उसके ऊपर मूर्तियों की नक्काशी की गयी है. ऐसा ही यहां भी देखने को मिलेगा़ मुख्य प्रवेश द्वार के समीप प्रसिद्ध रथ मेला का दृश्य देखने को मिलेगा. पार्किंग एरिया में भगवान जगन्नाथ के रथ का प्रारूप बनाया जायेगा. उसी के ऊपर भगवान की आकृति बनी रहेगी. देखने से यह रथ मूल स्वरूप में नजर आयेगा़ रथ के दोनों ओर मेले का दृश्य रहेगा. स्टॉल भी लगे रहेंगे. पूरा मेला परिसर को ओडि़शा के तर्ज पर सजाया-संवारा जायेगा़ ताकि लोगों को देखने से इन स्थलों की याद ताजा हो जाय़े मुख्य मंदिर के समीप भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा रहेगी, जो भक्तों को शांति का संदेश देते हुए नजर आयेगी. इसकी मूल भावना है कि हमारा देश शांति का देश है. हम युद्ध पर विश्वास नहीं करते हैं.
पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि यहां तीन शेर भी रहेंगे. वह भी उड़ीसा के शेर की तरह नजर आयेंग़े एक कलाकृति में हाथी के ऊपर शेर बैठा हुआ नजर आयेगा. इसके अलावा झूला और पिपली कला को भी दिखाया जायेगा. पूरा पंडाल इसी कला से सजा हुआ नजर आयेगा़ पूरे आयोजन पर 30 लाख रुपये खर्च होंगे. समिति दो महीने पहले से पूजा की तैयारी में जुट गयी है. यह समिति 1947 से लगातार पूजा करते आ रही है़
यहां का पंडाल हर वर्ष आकर्षण का केंद्र बना रहता है. दूर-दूर से लोग आते हैं. पंडाल देखने के लिए भक्तों घंटों कतार में खड़े रहते हैं. समिति की ओर से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जायेंग़े जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इस दौरान समिति के सदस्य और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. कमेटी : अध्यक्ष मुनचुन राय, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह टिंकू, विवेक सिंह, राहुल शर्मा, राकेश सिंह, बाबुल्दा, पंकज सिंह, रिंकू मुखर्जी, अर्जुन मजूमदार आदि.