ट्रेन में अंजान का दिया खाना खाया, 15000 गंवाया

0
145

बरेली जंक्शन पर बेहोशी की हालत में एक युवक भटकता हुआ मिला। जीआरपी को जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंत उसे जिला अस्पताल भेजा गया। उसके पास से 15 हजार रुपये गायब हैं।

वहां कुछ होश आने पर उसने बताया कि वह शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर का रहने वाला है। दिल्ली में कपड़ों का काम करता है। ट्रेन से 2 अप्रैल को जब घर आ रहा था तो बगल की सीट पर बैठे युवक से बातचीत करते हुए नजदीकी बढ़ गई। उस युवक ने उसे नमकीन खिलाई, फिर कुछ याद नहीं क्या हुआ। किसी तरह बरेली में उसे थोड़ होश आया तो वह नीचे उतर गया। उसके बैग में 15000 रुपए और कुछ नए कपड़े थे। युवक फिलहाल अपना नाम और ट्रेन का नाम बताने की स्थिति में नहीं था।

Leave a Reply