मध्य रेलवे के अंतर्गत लोनावला–मंकी हिल स्टेशनों के बीच गुफे का मलबा गिरने से ट्रैक पर काम रहे 2 रेल कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 30 जनवरी दोपहर 01.40 बजे की है। मध्य रेलवे के मंकी हिल और लोनावला स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन पर स्थित गुफा (40) का मलबा ढह गया, इससे 2 रेलकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर जख्मी हो गए। घायलों का शारदा अस्पताल में उपचार किया चल रहा है। शवों को खंडाला स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया है।
मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एके जैन बताया कि मलबा ढहने से ओवर हेड वायर भी टूट गया, इससे एक लाइन की सेवा ठप हो गई। लेकिन तीन अतिरिक्त लाइन होने से एक्सप्रेस गाड़ियों के आवागमन पर असर नहीं पड़ा।
शॉक लगने से बंदर की मौत
मंकी हिल स्टेशन पर सुबह करीब 09.54 बजे अप दिशा की सह्याद्रि एक्सप्रेस के ऊपर एक बंदर ओवर हेड वायर की चपेट में आ गया। हादसे में बंदर की मौत हो गई और ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक मंकी हिल स्टेशन के पास ट्रेन के ऊपर अचानक एक बंदर कूद गया, जो 25 हजार वोल्ट के ओवर हेड वायर की चपेट में आ गया। इससे पावर सप्लाई ट्रिप (बंद) हो गई। रेल कर्मचारियों ने 10.17 बजे से 10.24 बजे तक बिजली का प्रवाह रोक कर बंदर को ओवर हेड वायर से निकाला। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को घटनास्थल से रवाना किया गया।