स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पद यात्रा व समस्या निवारण सप्ताह

0
160
Rashtriya Rail-Bhaskar

 

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के स्थापना दिवस 1 अप्रैल 2018 से 7 अप्रैल 2018 तक संघ सप्ताह में स्थानीय एकीकृत क्रू लॉबी गंगापुर सिटी में समस्या निवारण यातायात शाखा लोको शाखा गंगापुर सिटी द्वारा लगाया गया।

दिनांक 01.04.2018 संघ सप्ताह के तत्वावधान में धौरमुई, जाजन पट्टी, चूरामन नगरी एवं मुड़ेसीरामपुर तक पदयात्रा के दौरान कर्मचारियों से सम्पर्क करते हुए भरतपुर ब्रांच के पदाधिकारी ।

 

Leave a Reply