यहां ट्रेन आते ही ऐसे हर दिन हजारों लीटर पेट्रोल चोरी होता है

0
248

यह दृश्य है धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर का। यहां ट्रेन की तेल टैंकरों से पेट्रोल की चोरी चरम पर है। तेल चोर दिनदहाड़े टैंकरों के वाल्ब खोलकर कनस्तरों में पेट्रोल जमा करते हैं। इन्हें इसका जरा भी डर नहीं कि उनका यह कारनामा भीषण हादसे को न्यौता दे रहा है। इस पेट्रोल चोरी में महिलाएं भी साथ देती हैं।

यहां एक समय पर कई टैंकरों के वाल्ब में कनस्तर लटका कर अपनी इच्छानुसार पेट्रोल की चोरी की जाती है।इस गैरकानूनी कार्य में इन चोरों की सहयोगी के तौर पर महिलाओं की भी संलिप्तता है। टैंकरों से निकाले गए पेट्रोल के कनस्तर को उठा कर अपने ठिकाने पर ले जाकर जमा करने का कार्य महिलाएं बखूबी निभा रही हैं। परन्तु रेल सुरक्षाकर्मी पेट्रोल चोरी पर अंकुश लगाने की बजाय शिथिलता बरत रही है। वैगनों से पेट्रोल चोरी होने से आसपास के स्थानीय लोगों में भय व्याप्त रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में सुरक्षा को ताक पर रख कर पेट्रोल का भारी पैमाने पर भंडारण करने से कभी भी भयानक हादसा हो सकता है।रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस को धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। ताकि इलाके से दहशत का माहौल खत्म किया जा सके।

Leave a Reply