इटारसी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के डीजल शाखा सचिव महाकालेश्वर कश्यप ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर डीजल शेड के लोको कम करने की बात कही है। उन्होंने बताया मंडल के महामंत्री अशोक शर्मा ने प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से मुलाकात की। इटारसी के डीजल शेड के अतिरिक्त लोको व स्टॉफ की कमी हो लेकर चर्चा की। पीसीईई ने प्रथम किस्त में इटारसी डीजल शेड से 15 व कटनी डीजल शेड से 15 अतिरिक्त लोको को दूसरे जोन में भेजने का आश्वासन दिया।