पलवल रेलवे स्टेशन पर चाय में नशीला पदार्थ पिला बेहोश कर एक रेल यात्री का सामान चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। बेहोशी की हालत में यात्री शटल से गाजियाबाद पहुंच गया। वहां जीआरपी ने मामला दर्ज करने के बजाया रतलाम, मध्यप्रदेश जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया।
रतलाम स्टेशन पर उतरे यात्री ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए फरीदाबाद को भेज दिया है। घटना 29 जनवरी की रात की है। पीड़ित पेशे से इंजीनियर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव धन्धोड़ा, जिला मंदसौर मध्यप्रदेश निवासी राहुल गहलौत 28 जनवरी को किसी काम से चंडीगढ़ गया था और 29 जनवरी को वहां से बस के जरिए निजामुद्दीन ट्रेन पकडने के लिए पहुंचा। रात 12:30 बजे वह 64076 शटल में बैठकर पलवल पहुंच गया।
रात करीब पौने दो बजे वह पलवल से मथुरा जाने के लिए मेमो 64956 में बैठ गया। इस गाड़ी के चलने का समय सुबह 4:30 बजे था। राहुल का कहना है कि वह ट्रेन में बैठा था कि एक युवक चाय बेचने के लिए आया। चाय पीते ही वह बेहोश हो गया। ट्रेन गाजियाबाद पहुंचने पर उसे होश आया। उसने अब अपना सामान देखा तो सब गायब था।
राहुल का कहना है कि उक्त बदमाश ने उनका लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान चुरा ले गया। जीआरपी गाजियाबाद ने उसे रतलाम जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। 30 जनवरी को रतलाम उतरने पर उसने जीआरपी से शिकायत की। जीआरपी फरीदाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि अभी उनके पास सूचना नहीं आई है। यदि घटना हुई है तो उसकी जांच की जाएगी।