रेलवे स्टेशन के बुक स्टालों पर मिलेंगी दवाइयां

0
128

मुरादाबाद, मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशन के बुक स्टालों पर अब जरूरी दवाइयां भी मिलेंगी। यात्रियों को अब स्टेशन के बाहर मेडिकल स्टोर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टालों पर ही दवाइयां उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी हैं। तमाम लोग प्रतिदिन हार्ट और ब्लड प्रेशर के अलावा अन्य बीमारियों की दवाइयां देते हैं। लेकिन कहीं जाने की जल्दबाजी में वह अपनी दवाइयां घर पर छोड़ आते हैं।

स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें दवाइयों की याद आती है। लेकिन दवाइयां लेने स्टेशन से बाहर जाते हैं तो गाड़ी छूटने का डर सताने लगता है। कभी कभी ज्यादा तबीयत खराब होने पर यात्रियों की जान तक चली जाती है। रेलवे ने अब निर्णय लिया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े रेलवे स्टेशनों के बुक स्टालों पर जरूरती दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए रेलवे जल्द ही ई- टेंडर निकाल कर लाइसेंस जारी करेगा। इसके लिए कुछ शर्तों भी रखी गई हैं। फार्मेसिस्ट का डिप्लोमा धारकों को ही बुक स्टालों पर दवा बिक्री अनुमति दी जाएगी। रेल प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, हरिद्वार देहरादून, हरदोई, अमरोहा, हापुड़ समेत 25 स्टेशनों पर पहले चरण में दवा स्टोर खुलवाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

Leave a Reply