नई दिल्ली, भारतीय रेल न केवल यात्रियों की बल्कि अपने स्टाफ की भी सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी सिलसिले में रेलवे ने लोको पायलटों और गार्डों को लोहे के भारी-भरकम बक्सों की जगह अब हल्के ट्रॉली बैग देने लगा है। रेलवे ड्राइवरों और गार्डों को मिलनेवाले ये बक्से लाइन बॉक्स कहलाते हैं जिनमें एक-एक मेडिकल किट, दो लाल और एक हरी झंडियां, ट्रेन संचालन के मैन्युअल बुक्स, टॉर्च/हैंड सिग्नल लैंप, टिन के डब्बे में डेटॉनेटर्स, सीटी और बक्से की रखवाली के लिए उपयुक्त ताले के साथ एक चेन एवं कुछ अन्य सामान होते हैं।