इटारसी, रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड जाने वाला रास्ता बदहाल हो गया है। सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दीक्षित का आरोप है कि फ्लायओवर बनाने वाले ठेकेदार की मनमानी और रेलवे अधिकारियों की अनदेखी के चलते आजाद नगर से रेलवे अस्पताल के बीच की पूरी सडक़ खराब हो गई है। पूरी कीचड़ और मिट्टी मुख्य मार्ग पर डाल दी है जिससे निकलना मुश्किल हो गया है। इससे छुटपुट दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मामले में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेगा।