लोगों की जान बचाना है प्राथमिकता
विश्व बाल दिवस के मौके पर लोकभवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने राजनीतिक दलों को हादसे पर राजनीति न करने की नसीहत दी। जब मीडिया ने सीएम से पूछा कि क्या कानुपर में हुए ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘यह समय राजनीति का नहीं है। इस समय लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। हादसे की जानकारी मिलते ही हमने तत्काल राहत कार्य शुरू करवा दिया। मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा है, जो भी मदद हम कर सकते हैं, वो कर रहे हैं।
नवनीत सहगल के लिए अफ़सोस जाहिर किया
अखिलेश यादव ने युपीईडा के सीईओ नवनीत सहगल के एक्सीडेंट पर अफसोस भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ने दिन–रात मेहनत करके पूरा एक्सप्रेस–वे बनाया, वह हमारे साथ उद्घाटन में नहीं रहेंगे, यह दुःख की बात है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 21 नवम्बर को लखनऊ–आगरा एक्सप्रेस–वे का उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ नवनीत को थोड़ी चोट आई है और वह अब ठीक हैं।