14 मई 2016 को गोल्डन टेम्पल मेल 12903 में बिना टिकिट एवं अवधि पार पास के साथ यात्रा कर रहे रेल कर्मचारी श्री खेमराज मीना को प्रापक्ष लेते हुए मण्डल वाणिज्य अधिकारी श्री रामनिवास मीना ने धमकाने के मामले में कोटा मण्डल के टिकिट चैकिंग स्टॉफ द्वारा एकत्रित होकर मण्डल रेल प्रबंधक कोटा को ज्ञापन देते हुए दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की ।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव एस डी धाकड ने बताया कि घटना के दिन मण्डल कार्यालय का अवकाष होने के कारण आज सोमवार को प्रात: से ही टिकिट चैकिंग कर्मचारी अपनी मांगों के लिए सैकडों की संख्या में एकत्रित होकर कार्य की अधिकता, टारगेट का दबाव, साप्ताहिक विश्राम नही मिलना एवं विश्राम गृहों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव होने के बाबजूद भी विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए कोटा मण्डल पर लक्ष्य को हांसिल कर बताने का काम करने वाले कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक रेल की सेवा करने के बाबजूद अधिकारी द्वारा दी गई प्रताडना से टिकिट चैकिंग केडर में पूर्व में भी हृदयाघात एवं आपराधिक तत्वों द्वारा जानं गवां चुके । प्रषासन द्वारा घटनाक्रम होने के बाद जांच के नाम पर लीपापोती कर दी जाती है । संघ के प्रतिनिधियों के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक, कोटा श्री पी के बी मेश्राम से विस्तृत चर्चा की गई एवं सभी तथ्यों की जांच हेतु मण्डल रेल प्रबध्ंाक श्रीमती सीमा कुमार द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबध्ंाक श्री पी के बी मेश्राम को जिम्मेदारी देते हुए सभी पक्षों को सुनकर अनुसंषा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेष दिये है । श्री धाकड ने यह भी बताया कि दो दिन पूर्व महाप्रबंधक जबलपुर द्वारा श्री रामनिवास मीना मण्डल वाणिज्य प्रबंधक इन्चार्ज के पद पर कार्य करने हेतु आदेषित किया गया है । पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही कर्मचारियों के साथ इस प्रकार का रवैया है आगे क्या उम्मीद की जा सकती है । पूर्व में भी संगठनों के साथ कई विवाद श्री मीना के साथ हो चुके है।