दो जनवरी से इलाहाबाद से सफर महंगा

0
143

इलाहाबाद, अगले महीने से शुरू होने वाले माघ मेले के कारण दो जनवरी से इलाहाबाद से चलने वाले यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। प्रत्येक श्रेणी के टिकट लेने पर सरचार्ज देना होगा। रेलवे की यह व्यवस्था 13 फरवरी तक लागू रहेगी। माघ मेले के दौरान तमाम गाडिय़ों का स्टापेज बढ़ा दिया जाता है। अतिरिक्त गाडिय़ां चलाई जाती हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम सुविधा देने के लिए रेलवे सरचार्ज लेता है। माघ मेला शुरू होने के साथ सरचार्ज लगना प्रारंभ हो जाता है और मेला तक सरचार्ज लिया जाता है। हालांकि, जनरल टिकट पर पूर्व की भांति पांच रुपये ही सरचार्ज लगेगा। हालांकि पंद्रह रुपये से अधिक के टिकट पर ही सरचार्ज लगेगा। स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फस्ट एसी पर सरचार्ज बढ़ गया है। पहले क्रमश पांच रुपये, 10 रुपये, 15 रुपये और 20 रुपये सरचार्ज लगता था। अब यह 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये और 40 रुपये लिया जाएगा। इलाहाबाद मंडल के सीनियर जनसंपर्क अधिकारी अमन वर्मा का कहना है कि दो जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक सभी श्रेणी के टिकटों पर सरचार्ज लिया जाएगा।

किस टिकट पर कितना सरचार्ज

  • श्रेणी सरचार्ज
  • जनरल पांच रुपये
  • स्लीपर 10 रुपये
  • थर्ड एसी 20 रुपये
  • सेकेंड एसी 30 रुपये
  • फस्ट एसी 40 रुपये

Leave a Reply