आलोचकों के मुंह पर लगे ताले, सत्य की हुई जीत!
सीआरएमएस द्वारा विजय जुलूस निकालकर संघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने की खुशी जाहिर
महान मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर बने सीएसएमटी की जीएम बिल्डिंग को संग्रहालय के नाम पर निजी हाथों में जाने से रोकने के लिए सीआरएमएस द्वारा मजदूर मसीहा डॉ. आर.पी. भटनागर के नेतृत्व में 28 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल की गूंज रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय तक उठी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को स्वयं इस बात का ऐलान करना पड़ा की वहां सग्रहालय नहीं बनेगा।
संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर ने उनका तहे दिल से आभार माना। और यह भी कहा कि समस्त रेलकर्मियों की एक बहुत बड़ी जीत है।
यह इस बात का प्रमाण है कि सीआरएमएस / एनएफआईआर ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो हमेशा कामगारों के हितों की रक्षा करता है।
साथियों, जो बड़ी जीत हमें हासिल हुई है उसके लिए सभी मेरे साथियों का मैं उपकार मानता हूं और हृदय से आभार प्रकट करता हूं। सत्य की हमेशा विजय होती है और ऊपर वाला सत्य का साथ देता है। आप सभी को मेरी बधाई व धन्यवाद!
डॉ. आर पी भटनागर, अध्यक्ष