पुलिस ने कई जंक्शन पर एक साथ ट्रेनों की चैकिंग की
ट्रनों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले को देखते हुए 21 मई की रात जीआरपी पुलिस ने कई जंक्शन पर एक साथ ट्रेनों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने कोटा, अजमेर और चित्तौडगढ़ जंक्शन पर कार्रवाई कर साढ़े 16 किलो अफीम बरामद कर ली।
ट्रनों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले को देखते हुए 21 मई की रात जीआरपी पुलिस ने कई जंक्शन पर एक साथ ट्रेनों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने कोटा, अजमेर और चित्तौडगढ़ जंक्शन पर कार्रवाई कर साढ़े 16 किलो अफीम बरामद कर ली। पुलिस ने चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जीआरपी, अजमेर अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थ लेकर आते है, जिनकी अजमेर में सप्लाई होती है। इस पर उन्होंने शनिवार शाम से ही कई जंक्शन पर जीआरपी को एक साथ सतंरागाछी–अजमेर एक्सप्रेस की तलाशी लेने के लिए कहा। सबसे पहले ट्रेन कोटा स्टेशन पर पहुंची तो वहां पुलिसकर्मियों को स्लीपर कोच में सवार दो व्यक्तियों पर संदेह हुआ, जिस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो बैग में चार किलो अफीम मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जिन्नत और उर्दुस को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले है।
वहीं इसके बाद पुलिस ने चित्तौडगढ़ स्टेशन पर कार्रवाई कर पश्चिम बंगाल निवासी काशीद अली और मोहम्मद शादीमनिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से साढ़े छह किलो अफीम बरामद की। इसके बाद जब ट्रेन अजमेर जंक्शन पहुंची तो फिर चैकिंग की गई, इस दौरान एक लावारिस पडे थैले में पांच किलो अफीम मिली। सघन चैकिंग का पता चलने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस अजमेर से बरामद अफीम के आरोपियों की तलाश में जुटी है।