वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, मुख्यालय जबलपुर के आवाहन पर कोटा मण्डल की सभी शाखाओं द्वारा दिनांक 29.06.2017 को इन्जीनियरिंग विभाग एवं ट्रेकमेन्टैनरों की समस्याओं को लेकर कोटा मण्डल के सभी सहायक मण्डल इन्जीनियर कार्यालयों के समक्ष महा सत्याग्रह का आयोजन किया जायेगा।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव एस डी धाकड ने बताया कि इन्जीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रेकमेन्टैनरों का केडर रिस्ट्रेक्चरिंग करवाने में एनएफआईआर द्वारा अथक प्रयास किया गया एवं इन्हे ग्रेड पे 2800 में पदोन्नति के अवसर दिलवाये। वरिष्ठता होने के बाद भी सीनियर कर्मचारियों पर जूनियर कर्मचारियों को लगाया जाता है जिससे उन कर्मचारियों में हीन भावना आती है । संघ द्वारा कार्यवाही करते हुए समस्त सहायक मण्डल इन्जीनियरों को यह आदेश जारी करवा दिये गये है कि ग्रेड पे 2800 एवं 2400 में कार्यरत ट्रेकमेन्टैनरों को वरीयतानुसार मेट एवं चाबीवाला लगाया जायें, इसके साथ इन्जीनियरिं विभाग में मानव शक्ति के दुरूपयोग को रोकना, ट्रोलीमेन, गेटमेनों के लिए एल.आर./आर.जी. की स्क्रीनिंग कर शीघ सूची जारी की जायें, रेलवे आवासों की बदहाल एवं जर्जर स्थिति को ठीक करने के लिए विशेष फण्ड स्वीकृत कर अनुरक्षण समयबद्ध करना, ट्रेकमेन्टैनरों को स्वयं की प्रार्थना पर अन्तर मण्डल/रेलवे स्थानान्तरण पर शीघ्र भारमुक्त करना, एडीईएन गंगापुरसिटी की मजदूर विरोधी नाीतियों के विरूद्ध एडीईएन के खिलाफ बडी विभागीय कार्यवाही करना, सभी एस.एस.ई. (वक्र्स) के डिपों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाना, ट्रेकमेन्टैनरों को कार्यस्थल पर रोड, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था किया जाना, हायर ग्रेड पर कार्य कराने के समय ट्रेकमेनों को आफिसिएटिंग भत्ता प्रदान किया जायें तथा काम के 08 घण्टों से अधिक काम कराने पर ओवरटाईम का भुगतान करना, हार्ड डयूटी भत्ता प्रदान करना इन सभी मुद्दो को लेकर आज मण्डल के सभी सहायक मण्डल अभियन्ता कार्यलयों पर धरना दिया। कोटा में भी मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बाहर धरने का आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने धरने पर बैठकर अपनी मांगो का समर्थन किया और अपने उपर हो रहे अत्याचार का विरोध भी किया। धरने पर विशेष रूप से बुन्दी शाखा के पदाधिकरी उपस्थित हुए। धरने पर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सी एम उपाध्याय ने कार्यकत्ताओं को सम्बोधित किया और कहा कि कर्मचारियों की लड़ाई मे सदैव वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ आगे रहकर मजदूरो के साथ खड़ा रहेगा, और उनके अधिकारो के लिए किसी भी हद तक लड़ाई भी लड़ेगा ।
धरना स्थल पर मण्डल सचिव एस डी धाकड़, मण्डल कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त महासचिव अब्दुल खालिक, प्रबोद बल्दुआ, एस के गुप्ता, भुवनेश पाण्डेय, एस एन सिंह, गीतम सिंह, निशा सिंह, रेणु पुरूसवानी, अमृत कौर, भूपेन्द्र शर्मा, दामोदर, प्रेम शंकर सैनी, भूपेन्द्र धाकड़ सहित सैकड़ों की सख्या में कार्यकत्ता उपस्थित थे। इसी कड़ी में गंगापुर सिटी की तीनो शाखाओं मे सहायक मण्डल इन्जीनियर, गंगापुर सिटी कार्यालय के बाहर तथा रामगंजमण्डी, शामगढ़, सवाईमाधोपुर, बारां, भरतपुर में भी सहायक मण्डल इन्जीनियर कार्यालय के बाहर शाखाओं ने पूरे दिन धरना दिया एवं अपनी मांगो को लेकर पूरे जोश के साथ उपस्थित रहे।