ईएमयू से सफर को और भी आरामदायक बना रही रेलवे

0
9

रतलाम। लंबी दूरी की यात्रा को ओर आरामदायक बनाने व समय की बचत करने के लिए रेलवे राजधानी व शताब्दी ट्रेन में बड़े बदलाव करने जा रही है। ट्रेन में ईएमयू (इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) का उपयोग होगा। ईएमयू से ट्रेन की गति 130 से 150 किमी प्रतिघंटे के बीच होगी। फिलहाल जो इंजन से ट्रेन चलती है उसके मुकाबले ईएमयू से गति बढेग़ी। इससे डिब्बे भी अधिक जोड़े जा सकेंगे। रेलवे अक्टूबर से राजधानी व शताबदी ट्रेन में बड़े बदलाव करने जा रही है। अधिक आरामदायक होने के बाद राजधानी ट्रेन का जहां रतलाम के यात्रियों को लाभ मिलेगा वहीं शताब्दी से ग्वालियर व भोपाल के यात्रियों को लाभ होगा।
ट्रॉली से आएगा भोजन
योजना में ट्रेन के अंदरुनी क्षेत्र को सुंदर बनाया जाएगा। ट्रेन में ट्रॉली से भोजन मिलेगा व सुविधाघर को ओर खुबसूरत बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, ट्रेन की सीट की चौड़ाई थोड़ी ओर बढ़ाई जाने वाली है। असल में रेलवे स्वर्ण परियोजना में देश में चलने वाली 30 राजधानी व शताब्दी ट्रेन की शकल सूरत बदलेगी। ट्रेन में बदलाव होगा उसमें 15 राजधानी व 15 शताब्दी ट्रेन है।
सभी को होगा लाभ
ईएमयू से रेलवे व यात्री दोनों को लाभ होगा। ट्रेन की गति बढऩे से यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच पाएगा वही इससे रेलवे को भी लाभ होगा।
– जेके जयंत, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

Leave a Reply