होशंगाबाद. नेशनल हाईवे-69 पर गुरुवार दोपहर दो बजे रसूलिया रेलवे डबल फाटक के स्पेशल ऑटोमैटिक रेलवे गेट नंबर 231 को जल्दी निकलने के चक्कर में कंटेनर के चालक ने तोड़ दिया। रेलवे अप टै्रक पर मालगाड़ी निकालने के गेट बंद होते समय यह घटना हुई। इटारसी रोड तरफ के मैन गेट टूटने के बाद इमरजेंसी बतौर बगल के स्लाइड बूम लगाकर टे्रनों को निकाला गया। रेलवे ट्रैक प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन इटारसी-भोपाल के बीच का हाईवे का सडक़ यातायात करीब तीन घंटे तक प्रभावित हुआ। छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। टै्रफिक पुलिस ने रूट डायबर्ट कर इटारसी एवं बाबई बायपास से वाहनों को निकलवाया। आरपीएफ ने रेलवे गेट तोडऩे वाले कंटेनर क्रमांक एचआर55 यू 1155 को जब्त कर उसके चालक को भी गिरफ्तार किया। चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की कार्रवाई की गई है।
बुदनी-इटारसी के बीच नर्मदा ब्रिज, भोपाल तिराहे से लेकर रसूलिया रेलवे डबल फाटक तक सडक़ यातायात प्रभावित हुआ। यहां से वाहन आ-जा नहीं सके। गेट के मरम्मत कार्य एवं रेलवे टे्रक को चालू रखने के लिए स्लाईड बूम इमरजेंसी गेट बंद रखने से नर्मदा ब्रिज से लेकर भोपाल तिराहा, ओवर ब्रिज, एनएमवी कॉलेज रोड, मीनाक्षी चौक, आईटीआई रोड एवं बाबई रोड बायपास से इटारसी बायपास तक जाम की स्थिति बन गई।
रूट डायबर्ट कर निकाले वाहन : टै्रफिक पुलिस ने रूट डायबर्ट कर वाहनों को निकलवाया। रसूलिया गेट से भोपाल तिराहे, इटारसी-बैतूल रूट के वाहनों को भोपाल तिराहे से ओवर ब्रिज, मीनाक्षी चौक, चक्कर रोड मालाखेड़ी, बाबई-इटारसी बायपास से भारी वाहनों को निकाला गया। वाहनों की संख्या अधिक होने से यहां भी रूक-रूककर जाम लगता रहा।
जाम को हटवाने एवं यातायात को चालू रखने के लिए भोपाल तिराहे, ओवर ब्रिज, मीनाक्षी चौक, मालाखेड़ी चक्कर रोड से बाबई-इटारसी बायपास पर टै्रफिक जवान तैनात किए गए। डबल फाटक से आईटीआई रोड, मीनाक्षी चौक तक मंडी में आईं टै्रक्टर-ट्रॉलियों के कारण मार्ग को बंद रखा गया।