मुरादाबाद, 9 अगस्त को रेलवे के एक फाटक के गेटमैन की सूचना ने अफसरों की नींद उड़ा दी। आनन फानन में बीच रास्ते में पंजाब मेल ट्रेन रोक दी गई। जांच की गई तो सूचना गलत पाई गई और गेटमैन ने भी स्वीकार किया कि बिना देखे पिंड्रोल क्लिप गायब होने व स्लीपर टूटने की सूचना दे दी थी। अलबत्ता, इस पूरे प्रकरण से आधा घंटे तक यात्री परेशान रहे। 9 अगस्त को सुबह आठ बजे इंजीनियङ्क्षरग व कंट्रोल रूम को मुरादाबाद हरथला स्टेशन के बीच रेल फाटक संख्या 420 सी के गेटमैन ने सूचना दी कि फाटक से थोड़ी दूरी पर सौ पिंड्रोल क्लिप गायब है और स्लीपर भी टूटे हुए है। इस पर रेलवे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में यात्री हित में मुरादाबाद-हरथला के बीच रेल यातायात बंद कर दिया। इसके तत्काल बाद आरपीएफ और रेलपथ निरीक्षक टीम के साथ पहुंचे और पूरे रेलवे ट्रेक का बारीकी से मुआयना किया। जांच के बाद कहीं भी पिंड्रोल क्लिप गायब नहीं मिले और न ही स्लीपर टूटा मिला। इसके साथ ही, आरपीएफ व रेलपथ निरीक्षक टीम ने गेटमैन से पूछताछ की। गेटमैन ने सफाई दी कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी। इस पर अनहोनी की आशंका में बिना निरीक्षण व जांच किए ही कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। इस पर टीम ने फटकार लगाई लेकिन राहत की सांस भी ली। अलबत्ता, सबसे अधिक परेशानी पंजाब मेल के यात्रियों को हुई जो अमृतसर से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस में विभिन्न शहरों के लिए सफर कर रहे थे क्योंकि आधे घंटे तक ट्रेन बीच रास्ते में खड़ी रही।
इंजन फेल : मुरादाबाद, जनसेवा एक्सप्रेस का स्टेशन पर इंजन फेल हो गया और एक घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 9 अगस्त की सुबह 7.30 बजे सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। जहां इंजन ने काम करना बंद कर दिया। सूचना मिलते ही तकनीकी टीम पहुंची और सुबह 8.40 बजे इंजन को ठीक कर ट्रेन को चलाया।
अधिक आय अर्जित करने वाले तीन टीटीई सम्मानित : मुरादाबाद, टिकट चेकिंग में अधिक आय अर्जित करने वाले तीन टीटीई को प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक शर्मा सम्मानित कर दिया है। टीटीई भोजराज सिंह ने जुलाई माह में बिना टिकट यात्रियों से 2.86 लाख रुपये और सुभाष सिंह ने 2.20 लाख रुपये और तेजेंद्र सिंह ने 2.21 लाख रुपये से वसूले थे।
12 अवैध वेंडर गिरफ्तार : मुरादाबाद, आरपीएफ ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के अंदर खाना बेचते हुए 12 अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय भेजा जहां से जुर्माना देकर वेंडर छूट गए।