सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल परिषद नागपुर, वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गए प्रथम चरण में इलेक्ट्रिकल शाखा, दूसरे संस्करण में लोको रनिंग शाखा द्वारा मध्य रेल अजनी में दिनांक 16.7.2017, 23.7.2017 को 51 वृक्षों लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर मंडल सचिव देवाशीष भट्टाचार्य जी एवं विद्युत शाखा के सचिव बंशमनी शुक्ला एवं सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे दूसरे संस्करण में लोको रनिंग शाखा द्वारा रेलवे कॉलोनी मध्य रेल अजनी में दिनांक 23.7.2017 को 51 वृक्षों लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर मंडल सचिव श्री देवाशीष भट्टाचार्य जी लोको रनिंग शाखा के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह जी एवं सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे!
इसी तरह आज 30.7.017 तीसरे संस्करण में मुख्य शाखा नागपुर द्वारा मुख्य चिकित्सालय नागपुर प्रांगण, वाई एस ऑफिस प्रांगण, पैसेंजर याद गुमटी, पार्सल ऑफिस प्रांगण नागपुर 51 वृक्षों लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इस कार्यक्रम मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री विनोद चतुर्वेदी मंडल, सचिव श्री देवाशीष भट्टाचार्य, मुख्य शाखा के सचिव श्री विजय, कोषाध्यक्ष ई.वी. राव, कार्यकारी अध्यक्ष सीपी सिंह एवं मुख्य शाखा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे इस कार्य को मुख्य शाखा के सदस्यगण राकेश कुमार श्री मनीष अशोक जावलकर, श्री देवेंद्र रामलखन, श्री मधुकर श्यामराव, श्री अतुल श्रीवास्तव, श्री अभिजीत, श्री बब्बू वृंदावन, श्री अरुण राजाराम श्री चंद्रकांत देवरकर श्री गोविंद पांडुरंग श्री प्रमोद शंकर श्री मनोज सपकाल श्री प्रकाश श्री पप्पू रामचंद्र श्री रविंद्र दुर्गकर विशेष रुप से उपस्थित थे इसी तरह यह कार्यक्रम प्रति रविवार 20 अगस्त 2017 तक सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ नागपुर द्वारा जारी रहेगा इस कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण को बचाएं।