पद्मावत एक्सप्रेस-हादसा : 100 से अधिक जख्मी

0
509

बड़ा हादसा टाला, कुछ मिनट की दूरी पर था गंगा ब्रिज

लखनऊ/हापुड़.दिल्ली से फैजाबाद जा रही 14206 पद्मावत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास 9.05 मिनट पर गढ़मुक्तेश्वर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। काकाठेर और गढ़मुक्तेश्वर के बीच 1 मई की रात ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उटर गए। सौ पैसेंजर्स जख्मी हुए। इस हादसे के कारण 2 मई को दिल्लीलखनऊ के बीच ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा। कई एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट करना पड़ा।हादसा गंगा नदी के ब्रिज से कुछ किलोमीटर दूर हुआ जिसके कारण दुर्घटना का स्वरूप बदल गया यदि यह हादसा कुछ मिनट बाद होता तो एक बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी

पहली नजर में हादसे का कारण कपलिंग टूटना माना जा रहा है।हादसे के बाद दिल्ली मुरादाबाद रूट प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि हापुड़ से रवाना होने के बाद ट्रेन करीब 20 किलोमीटर ही पहुंची थी कि उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।इनमें दो स्लीपर,चार एसी, गार्ड और एसएलआर कोच शामिल हैं।

रेलवे के स्पोक्स पर्सन अनिल सक्सेना ने बताया कि डीरेल हुए सभी डिब्बे ट्रेन के पिछले हिस्से के हैं।

पद्मावत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लखनऊ से मेरठ आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेनों के रुट बदल दिए गये ।

गर्मी के सीजन में रेलवे ट्रैक के चटकने को इस हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है, लेकिन अभी उच्चस्तरीय जांच जारी है। अलीगढ़ का औसत तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है तो रेल पटरी चटकने की आशंका बढ़ गई है। क्योंकि इस तापमान पर रेल पटरी के ऊपरी हिस्से का तापमान 8 से 10 डिग्री तक बढ़ कर 52 डिग्री पहुंच जाता है।
ट्रेन गुजरने पर ये तापमान 5 से 8 डिग्री तक और बढ़ कर 60 डिग्री तक हो जाता है। जिससे लोहे से बनी रेल पटरी फैल जाती है। इसी कारण से ट्रैक अचानक कहीं भी चटक सकता है। अलीगढ़ सेक्शन में (स्टार्ट प्वाइंट) 1324 किमी छर्रा अड्डा पुल से (इंड प्वाइंट) 1368 किमी खुर्जा स्टेशन तक तीनों ट्रैक पर रोजाना निरीक्षण हो रहा है।

Leave a Reply