भुवनेश्वर भी हुआ वाई-फाई

0
348
The Union Minister for Railways, Shri Suresh Prabhakar Prabhu launching the Wi-Fi facility at Bhubaneswar Railway Station, in Odisha on April 17, 2016. The Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha, the Chairman, Railway Board, Shri A.K. Mital, the MP, Rajya Sabha, Shri Pyari Mohan Mahapatra and the MP, Rajya Sabha, Shri Baishnav Parida are also seen.
केन्द्रीय रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 17 अप्रैल, 2016 को ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ करते हुए। इस अवसर पर, रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए के मित्तल, राज्यसभा सांसद श्री प्यारे मोहन माहापात्रा, राज्यसभा सांसद श्री बैशनव परिदा भी उपस्थित हैं। रेल बजट में सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई से जोडऩे की शुरुआत मुंबई से हो चुकी थी इसी कड़ी में भुवनेश्वर भी आ चूका है इसके अलावा भोपाल, रांची, पटना, चंडीगढ़, के साथ 13 शहर इसी कतार में है.

 

Leave a Reply