वेस्ट रेलवे मजदूर संघ द्वारा भोपाल स्थित कोच फैक्ट्री के समुदायक भवन में नटयोग शिविर का आयोजन कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए किया गया है। 4 मई से 9 मई तक आयोजित इस शिविर में योगगुरु नित्यानंद जी के द्वारा रेल कर्मचारियों को योग साधना के उपाय बताये गए। सेकड़ो रेल कर्मचारियों व उनके परिवार वालो ने गुरु जी के साथ योगा के महत्व को समझा, साथ ही अपने जीवन में शारीरिक व मानसिक समृद्धि को बनाये रखने के लिए संकल्प लिया।