यात्रीगण ध्यान दें! सोमनाथ-पूरी एक्सप्रेस की समय सीमा बढ़ा दी गई

0
63
राजनांदगांव. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमनाथ एवं पूरी के मध्य 8 फेरों के लिए चलाई जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी है। स्पेशल ट्रेन की समय सीमा 5 जुलाई को समाप्त हो रही थी। लेकिन इसकी समय सीमा बढ़ाकर 4 अगस्त तक कर दी गई है।
आठ से 29 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार सोमनाथ से पूरी चलाई जाएगी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार साप्ताहिक ट्रेन से इस मार्ग पर होने वाली भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा के लिए इस गाड़ी की अवधि में चार अतिरिक्त फेरों की बढ़ोतरी की जा रही है। अब यह गाड़ी आठ जुलाई से 29 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार सोमनाथ से पूरी के लिए गाड़ी संख्या 9207 के रुप में चलाई जाएगी।
कुल 17 कोच शामिल
विपरीत दिशा में 12 जुलाई से दो अगस्त तक प्रत्येक बुधवार पुरी सेे सोमनाथ के लिए गाड़ी संख्या 09208 के रुप में चलेगी। इस स्पेशल टे्रन में एसी-टू के एक कोच, एसी-थ्री के दो कोच, स्लीपर के आठ कोच, सामान्य के चार और एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 17 कोच शामिल है।
ट्रेन की समय सीमा बढ़ा दी गई
नागपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अर्जुन सिब्बल ने बताया कि यात्रियों की भीड़ व सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सोमनाथ से पूरी तक चल रहे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply